सरहुल पर लातेहार में निकलेगी शोभायात्रा
आदिवासी वासाओड़ा में रविवार को सरना समिति की बैठक अध्यक्ष पहलू उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी एक अप्रैल को आहूत सरहुल पर्व की तैयारियों की समीक्षा की गयी.
लातेहार. आदिवासी वासाओड़ा में रविवार को सरना समिति की बैठक अध्यक्ष पहलू उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी एक अप्रैल को आहूत सरहुल पर्व की तैयारियों की समीक्षा की गयी. पर्व को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. सरहुल पर्व को लेकर पूरे शहर में सरना झंडा लगाने का निर्णय लिया गया. इसकी शुरुआत कर दी गयी है. बैठक में सरहुल पूजा पर एक अप्रैल को 11 बजे से पूजा-अर्चना का निर्णय लिया गया. एक बजे मंचीय कार्यक्रम और तीन बजे से विशाल शोभायात्रा निकालने की बात कही गयी. शोभायात्रा (खोड़हा) सात मिनट के लिए धर्मपुर मोड, अमवाटीकर मोड़, जुबली चौक, अंबाकोठी व थाना मोड़ में रुकेगी. मौके पर अतिथियों के स्वागत के लिए गौरीखाड़ को मुख्य व चंदनडीह को सहयोगी टीम के रूप में चयनित किया गया है. अध्यक्ष पहलू उरांव ने कहा कि सरहुल का पर्व प्रकृति और समाज के सामंजस्य का प्रतीक माना जाता है. जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने सभी अखाड़ों व सांस्कृतिक समितियों को सरहुल पूजा में भाग लेने की अपील की. मुखिया प्रवेश उरांव ने कहा कि सरहुल प्रकृति का उत्सव है. आदिवासी प्रकृति पूजक व रक्षक हैं. बैठक में राजेश भगत, प्रभात उरांव, सरोज लोहार, इंद्रदेव उरांव, रमेश उरांव, शुक्कू उरांव, सुदेश्वर उरांव, नागेश्वर भगत, किशोर कुमार उरांव, मोती उरांव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
