जिप अध्यक्षों का दल भ्रमण के लिए केरल पहुंचा

राज्य के 17 जिलों के जिला परिषद अध्यक्षों ने केरल इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन में तीन दिवसीय आवासीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए गये. कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधि केरल के पंचायती व्यवस्था से रूबरू होंगे.

By ANUJ SINGH | March 17, 2025 8:13 PM

लातेहार. राज्य के 17 जिलों के जिला परिषद अध्यक्षों ने केरल इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन में तीन दिवसीय आवासीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए गये. कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधि केरल के पंचायती व्यवस्था से रूबरू होंगे. वहीं केरल राज्य के एक ग्राम पंचायत और एक जिला परिषद का दौरा कर फंड, फंक्शन और फंक्शनरीज की जानकारी लेंगे. लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया कि केरल राज्य की पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी लेकर लातेहार जिले के पंचायतों को इसका लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि केरल राज्य की पंचायती राज व्यवस्था से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. केरल में शैक्षणिक भ्रमण 20 मार्च तक होगा. इसमें रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदग्गा, बोकारो, रामगढ़, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, दक्षिणी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, लातेहार, गढ़वा, गोड्डा, साहेबगंज व पाकुड़ जिला परिषद के अध्यक्ष उपस्थित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है