30 सदस्यीय योगासन टीम गयी बोकारो, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

लातेहार जिला योगासन प्रतियोगिता से चयनित 30 सदस्यीय टीम गुरूवार को बोकारो पहुंच गयी है.

By DEEPAK | August 29, 2025 10:57 PM

बारियातू.

लातेहार जिला योगासन प्रतियोगिता से चयनित 30 सदस्यीय टीम गुरूवार को बोकारो पहुंच गयी है. टीम का नेतृत्व नेतरहाट विद्यालय के खेल शिक्षक बसंत तिर्की व बालिका वर्ग की कोच सुरभि सिंह कर रही है. जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 24 अगस्त को नवोदय विद्यालय में आयोजित छठवें जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में 25 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर के प्रतियोगिता के लिए किया गया था. इनमें नेतरहाट विद्यालय के 12 खिलाड़ी, निर्मल सिंह मेमोरियल डाढ़ा-बारियातू के दो, उच्च विद्यालय बारियातू के एक, मां उग्रतारा उच्च विद्यालय, नगर-चंदवा के एक व अन्य विद्यालयों के प्रतिभागी शामिल है. इसके अलावे सीनियर वर्ग से सौरभ कुमार, अंजलि कुमारी व स्मृति नेहा कुजूर भी इस टीम का हिस्सा बनी है. जिला सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त तक डीपीएस बोकारो में आयोजित हो रही है. इसमें झारखंड के करीब 20 जिलों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है. यहां से चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. बताया कि प्रतियोगिता भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त योगासन भारत के तत्वावधान में आयोजित हो रही है. टीम के सभी सदस्यों को उन्होंने बधाई दी. बधाई देनेवालों में संरक्षक बलिराम सिंह, जिला अध्यक्ष व लातेहार बार एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार, शिक्षक गौतम दूबे, नेतरहाट विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरके पासवान व अन्य लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है