134 जविप्र दुकानदारों को मिला फोर-जी ई-पॉश मशीन, लाभुकों को मिलेगा लाभ

134 जविप्र दुकानदारों को मिला फोर-जी ई-पॉश मशीन, लाभुकों को मिलेगा लाभ

By SHAILESH AMBASHTHA | December 6, 2025 9:54 PM

बालूमाथ़ स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज प्रखंड के 134 डीलरों के बीच फोर-जी ई-पॉश मशीन का वितरण किया गया. बीडीओ सोमा उरांव ने सभी जविप्र दुकानदारों के बीच मशीन का वितरण किया. उन्होंने कहा कि पहले जन वितरण प्रणाली की दुकान में टू-जी मशीन से खाद्यान्न वितरण कार्य किया जाता था. इससे नेटवर्क की समस्या होती थी. कई बार कार्डधारी व दुकानदार के बीच खराब नेटवर्क को लेकर अनबन होती थी. बेवजह दुकानदारों को परेशान होना पड़ता था. कई कार्डधारियों को दो-तीन बार दुकान का चक्कर लगाना पड़ता था. अब फोर-जी ई-पॉश मशीन उपलब्ध करा दी गयी है, इससे सभी जविप्र दुकानदार व कार्डधारकों को लाभ मिलेगा. इस दौरान विजनटेक कंपनी से आये लोगों ने उपस्थित सभी दुकानदारों को नई फोर-जी ई-पॉश मशीन के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ईश्वरी पासवान, अशोक प्रसाद साहू, मनोज पाठक, लक्ष्मण यादव, वीरेंद्र साहू, माला देवी, आदित्य प्रसाद साहू, विष्णु साहू, कृष्णकांत गुप्ता, शंकर राम, पप्पू चौबे, मो मोइन, मो जुबेर, राजेश सिंह, विशेश्वर साव समेत अन्य लोगों ने कहा कि कई दिनों से वे इसकी मांग कर रहे थे. अब जाकर मांग पूरी हुई है. लोगों ने विभाग व सरकार का आभार जताया. मौके पर कई दुकानदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है