योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

विकास योजना के प्रति सजग रहें अधिकारी व जनप्रतिनिधि लातेहार : समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार जिला परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने की. बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठकों में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि केंद्र व राज्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2019 1:19 AM

विकास योजना के प्रति सजग रहें अधिकारी व जनप्रतिनिधि

लातेहार : समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार जिला परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने की. बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठकों में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही हैं, ताकि अति सुदूरवर्ती गांव भी विकास के पथ पर चल पड़े.
लेकिन यह तभी संभव है, जब पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि संचालित विकास कार्य को धरातल पर उतार कर उसकी सार्थकता सिद्ध करें. उपविकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि विकास योजनाओं के प्रति अधिकारी व जनप्रतिनिधि सजग रहें व अपनी जिम्मेवारी के साथ योजनाओं को पूरा करें.
उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं मेँ लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित कर संचालित योजना का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने की बात कही. बैठक में चंदवा बस स्टैंड का जीर्णोद्धार करने व यात्रियों के लिए सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान बस स्टैंड में चहारदीवारी निर्माण व रंग-रोगन करवाने की सहमति बनी. बालूमाथ व महुआडांड़ बस स्टैंड पर भी यात्री सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान नेतरहाट स्थित पलामू डाक बंगला का जीर्णोद्धार करवाने और शनिवार व रविवार के दिन किराया बढ़ाने पर सहमति बनी.
जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू द्वारा बालूमाथ में खेल स्टेडियम निर्माण करवाने समेत अन्य विकास कार्य को लेकर मामले उठाये गये, जिस पर जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिप सदस्यों द्वारा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा कर गांव के विकास के लिए कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई करने की बात कही गयी. बैठक में आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, जिप सदस्य महेश सिंह, विनोद उरांव, संपतिया देवी, नाजमा प्रवीण, मनीना कुजूर, सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह, लातेहार विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, मनिका विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे समेत जिले के वरीय पदाधिकारी व अन्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version