महिलाओं ने गैस कनेक्शन न मिलने पर किया प्रदर्शन

गारू (लातेहार) : गारू प्रखंड की मायापुर – बारेसाढ़ पंचायत की दर्जनों महिलाएं बीडीओ से मिलकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन देने की मांग की. प्रखंड की बारेसाढ़ पंचायत के मायापुर, रामसेली, पहाड़कोचा, बारेसाढ़ मंगरा आदि सुदूरवर्ती गांव की दर्जनों महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने कहा कि गत छह महीने से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2019 12:40 AM
गारू (लातेहार) : गारू प्रखंड की मायापुर – बारेसाढ़ पंचायत की दर्जनों महिलाएं बीडीओ से मिलकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन देने की मांग की. प्रखंड की बारेसाढ़ पंचायत के मायापुर, रामसेली, पहाड़कोचा, बारेसाढ़ मंगरा आदि सुदूरवर्ती गांव की दर्जनों महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंची.
महिलाओं ने कहा कि गत छह महीने से रसोई गैस के लिए दौड़ रही हैं, मगर अबतक गैस कनेक्शन नहीं मिला. महिलाओं ने बीडीओ एवं एमओ से कहा कि गैस कनेक्शन के लिए तीन बार आधार कार्ड, बैंक पासबुक व राशन कार्ड की प्रति जमा कर चुकी हैं, मगर अब तक उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन नहीं मिला.
बीडीओ ने महिलाओं से कहा गैस कनेक्शन के लिए प्रखंड कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. गांव में ही गैस कनेक्शन का वितरण किया जायेगा. बीडीओ ने एमओ को शीघ्र एलपीजी गैस कनेक्शन महिलाओं को मुहैया कराने का निर्देश दिया. मौके पर धनेशरी देवी, पूनम देवी, सूकुंती देवी, लीला देवी, सुहागनी देवी समेत अन्य महिलाएं शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version