आपके कंधों पर है चुनाव की जिम्मेदारी

लातेहार : 29 अप्रैल को जिले के 679 बूथों पर मतदान होगा. इसे लेकर शनिवार को मतदान कर्मियों को उपायुक्त राजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद एवं उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने अलग अलग स्थलों से रवाना किया. इस दौरान अधिकारियों ने मतदान कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए सुरक्षित एवं निष्पक्ष मतदान करवाने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 28, 2019 1:32 AM

लातेहार : 29 अप्रैल को जिले के 679 बूथों पर मतदान होगा. इसे लेकर शनिवार को मतदान कर्मियों को उपायुक्त राजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद एवं उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने अलग अलग स्थलों से रवाना किया. इस दौरान अधिकारियों ने मतदान कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए सुरक्षित एवं निष्पक्ष मतदान करवाने को लेकर प्रेरित किया.

उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव की सफलता अब आपके कंधों पर है, आप अपनी बौद्धिक क्षमता का सही उपयोग कर मतदान कार्य को संपन्न करायें. जिला प्रशासन हर कदम पर आपके साथ है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में भयमुक्त चुनाव हमारी प्राथमिकता है, वहीं आपकी सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा तय की गयी रणनीति के अनुसार ही चुनाव कार्य करवाने को लेकर प्रेरित किया.

उप विकास आयुक्त सुश्री मिश्रा ने कहा कि आप की कार्यकुशलता पर जिला प्रशासन को पूरा भरोसा है, लेकिन यह भरोसा नहीं टूटना चाहिए. मौके पर अभियान एसपी विपुल पांडेय, अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, एसडीओ जयप्रकाश झा व सुधीर कुमार दास,जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला भू अर्जन पदाधिकारी समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे. जिले के अति संवेदनशील 73 मतदान केंद्रों में उप विकास आयुक्त सुश्री मिश्रा के निर्देशन में हेलीकॉप्टर द्वारा मतदान कर्मियों को कलस्टर तक भेजा गया. वहीं कई मतदान कर्मियों को ट्रेन व अन्य वाहन से भी भेजा गया.

पुलिस प्रेक्षक ने किया निरीक्षण: मतदान कर्मियों को बूथों तक भेजे जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था का निरीक्षण पुलिस प्रेक्षक ए मंजू नाथ ने निरीक्षण किया. उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से भी विचार विमर्श किया.

Next Article

Exit mobile version