लातेहार : जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद

लातेहार : बालूमाथ व चतरा सीमा पर अवस्थित बूढ़ी सखुआ जंगल की झाड़ियों में टीपीसी द्वारा छुपा कर रखे गये हथियारों का जखीरा पुलिस ने बरामद किया. कुल 16 राइफल मिले हैं. डीआइजी विपुल शुक्ला तथा एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बरामद हथियार टीपीसी के आक्रमण व गुलशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 5:15 AM

लातेहार : बालूमाथ व चतरा सीमा पर अवस्थित बूढ़ी सखुआ जंगल की झाड़ियों में टीपीसी द्वारा छुपा कर रखे गये हथियारों का जखीरा पुलिस ने बरामद किया. कुल 16 राइफल मिले हैं. डीआइजी विपुल शुक्ला तथा एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बरामद हथियार टीपीसी के आक्रमण व गुलशन के दस्ते का है. डीआइजी श्री शुक्ला ने बताया कि बरामद हथियारों में पुलिस से लूटी गयी 303 की दो राइफल शामिल है. 315 बोर की एक राइफल एवं 13 देसी राइफल बरामद की गयी है.