अरविंद जी का खास माओवादी सदस्य सुबोध सिंह गिरफ्तार, करा रहा था इलाज, पुलिस मुठभेड़ में हुआ था घायल

लातेहार : लातेहार पुलिस ने माओवादियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य सुबोध सिंह को कंकड़बाग,पटना से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे लातेहार ले आयी. एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुबोध सिंह कंकड़बाग, पटना में अपने भाई के घर में रह कर इलाज करा रहा था. इसी सूचना के आधार पर छापामारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 5:22 AM
लातेहार : लातेहार पुलिस ने माओवादियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य सुबोध सिंह को कंकड़बाग,पटना से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे लातेहार ले आयी. एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुबोध सिंह कंकड़बाग, पटना में अपने भाई के घर में रह कर इलाज करा रहा था.
इसी सूचना के आधार पर छापामारी की गयी और उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार करने के बाद उसे लातेहार सदर अस्पताल लाया गया है. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच उसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुबोध सिंह हार्डकोर माओवादी अरविंद जी का खास था और गत माह बूढ़ा पहाड़ में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वह गिर कर घायल हो गया था. उसके रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी. इसके इलाज के लिए उसने अपने भाई के घर में शरण लिया था.