मजदूरों ने की हड़ताल, वार्ता के बाद समाप्त
वार्ता के बाद दोनाें मजदूरों को काम पर वापस बुला लिया गया
जयनगर . केटीपीएस फेज टू का निर्माण कार्य कर रही पावर मेक कंपनी में कार्यरत दो मजदूरों को काम से हटाये जाने के विरोध में गुरुवार की सुबह कंपनी के अन्य मजदूरों ने हड़ताल कर दी. हड़ताली मजदूरी गेट नंबर-एक के बाहर बैठ गये. हालांकि वार्ता के बाद दोनाें मजदूरों को काम पर वापस बुला लिया गया. इधर, दो मजदूरों को काम से हटाये जाने की सूचना मिलते ही एटक की प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया देवी, मजदूर नेता दशरथ पासवान, एटक जिलाध्यक्ष विनोद पासवान, झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के सचिव विजय पासवान, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष श्यामदेव यादव, पूर्व उप प्रमुख बीरेंद्र यादव गेट नंबर-एक पर पहुंचे. मजदूरों ने बताया कि कंपनी के एचआर हेड सुनील कुमार ने मजदूर सुभाष यादव व सिंटू यादव पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें काम से बैठा दिया है. उन्हें काम पर वापस लेने की मांग को लेकर हमलोगों ने हड़ताल की है. जब तक इन्हें वापस नहीं लिया जायेगा, हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर नेताओं ने कंपनी के एचआर हेड सुनील सिंह व अन्य को वार्ता के लिए बुलाया. बातचीत के दौरान सहमति बनने पर दोनों को काम पर वापस ले लिया गया. मजदूर लंच आवर के बाद काम पर लौट गये. मौके पर निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल मजदूरों की समस्याओं को लेकर परियोजना प्रधान से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा. मौके पर रंजीत भारती, उदय भारती, झामुमो छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधाकर यादव, पवन दास, सुरज कुमार, प्रेम यादव, आशीष यादव, अजय कुमार, दीपक कुमार गिरि, अभिमन्यु मोदी, संदीप कुमार, अनिल शर्मा, अशोक कुमार, सकलदेव यादव, शशि कुमार यादव, सुरज देव यादव, नितेश कुमार, चंदन वर्णवाल, मनोज पासवान, धनपत यादव, खुबलाल यादव सहित भारी संख्या में मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
