मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं मिलने से महिलाएं परेशान

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से प्रखंड की हजारों महिलाएं परेशान हैं.

By VIKASH NATH | March 19, 2025 7:45 PM

19कोडपी9 कार्यालय में जुटी महिलाओं की भीड़. प्रतिनिधि सतगावां. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से प्रखंड की हजारों महिलाएं परेशान हैं. योजना के तहत तीन किस्तों की एकमुश्त 7500 रुपये की राशि कुछ महिलाओं के खाते में पहुंच चुकी है, जिनके खाते में पैसे आए वे खुश हैं, लेकिन कई महिलाओं को अब तक राशि नहीं मिली, इस कारण वे रोजाना प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र तथा प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रही है. कुछ महिलाओं का कहना है कि पहले की किस्तें उन्हें मिल चुकी हैं, लेकिन इस बार की राशि नहीं आई, इससे उनके मन में कई सवाल उठ रहे हैं. सरकार द्वारा योजना का सत्यापन भी कराया जा रहा है, महिलाओं को डर है कि कहीं सत्यापन में उनका नाम तो नहीं कट गया. इसी आशंका में वे जांच कराने कार्यालय पहुंच रही हैं. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कंप्यूटर ऑपरेटर महिलाओं को समझा रहे हैं कि राशि भेजने की प्रक्रिया जारी है, सभी के खाते में पैसे पहुंचेंगे. बावजूद इसके महिलाओं का कार्यालय आना-जाना जारी है. कुछ महिलाओं का नाम योजना में है, लेकिन कटने का डर सता रहा है, उनका कहना है कि कुछ महिलाओं के नाम सूची से हटाए गए हैं, विभाग के अनुसार जिनका नाम नहीं है वे योजना के लिए अयोग्य हैं. जानकारों का कहना है कि होली की छुट्टी और साप्ताहिक अवकाश के कारण चार दिन बैंक बंद रहे, इससे भुगतान में देरी हुई होगी, उम्मीद है कि एक-दो दिन में बाकी लाभुकों को भी राशि मिल जायेगी. बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाईक ने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है, जिनका खाता आधार से जुड़ा है, उन्हें राशि मिल रही है. इसलिए पहले खाता आधार से लिंक कराएं, धीरे-धीरे सभी के खाते में पैसे पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है