LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

यूट्यूब पर बेब सीरीज लाल कार्ड की धूम, कोडरमा के विभिन्न स्थानों में हुई है शूटिंग

बेब सीरीज लाल कार्ड में दिखाने का प्रयास किया है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 85 प्रतिशत लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है, लोग कैसे-कैसे उस अनाज का बंदरबांट कर रहे हैं

By Prabhat Khabar | July 15, 2023 1:45 PM

प्रेम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बेब सीरीज लाल कार्ड पार्ट वन ने इन दिनों यूटयूब व सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है़ उल्लेखनीय है कि इस सीरीज की शूटिंग जिले के विभिन्न स्थलों पर हुई है़ इसके निर्माता निर्देशक सह मुख्य कलाकार चंदवारा प्रखंड के बिरसोडीह पंचायत के पूर्व मुखिया सह कांग्रेस नेता रविशंकर यादव हैं.

इसके अलावा राजीव रंजन साव, विनोद विश्वकर्मा, महेंद्र यादव, नरेश भारती, उमेश यादव, भोला दास ने भी इस फिल्म में अपनी भूमिका निभायी है. इसमें रविशंकर यादव ने दिखाने का प्रयास किया है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 85 प्रतिशत लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है, लोग कैसे-कैसे उस अनाज का बंदरबांट कर रहे है़ अनाज की कालाबाजारी के अफसर, एजेंट व ठेकेदार को जिम्मेवार ठहराया गया है़ उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पार्ट टू व पार्ट थ्री भी रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version