दो टन ढिबरा लदा वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार
रेंजर को मिली सूचना के आधार पर टीम द्वारा कार्रवाई कर वाहन को जब्त किया गया
कोडरमा बाजार. वन विभाग की टीम ने ढिबरा लदा एक वाहन (कमांडर जीप) को कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग के लोकाई गोसाईं टोला के समीप से जब्त किया है. मौके पर से चालक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान मोहम्मद सद्दाम (पिता मनीर उद्दीन, निवासी सिमरातरी सपही) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रेंजर को मिली सूचना के आधार पर टीम द्वारा कार्रवाई कर वाहन को जब्त किया गया. वाहन में ढोढाकोला जंगल से ढिबरा लोड कर तिलैया की तरफ ले जाया जा रहा था. लोकाई गोसाईं टोला के समीप वाहन जांच की गयी, तो वाहन में ढिबरा पाया गया. इसके बाद वाहन को जब्त कर वन परिसर लाया गया. गाड़ी में दो टन ढिबरा लोड है. छापामारी में वनपाल प्रभारी छत्रपति शिवाजी, कुंदन कुमार, दुर्गा महतो, पवन कश्यप, किशोर यादव, गोपाल यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
