एकजुटता, निष्ठा व समर्पण से ही सशक्त होता है संगठन : अन्नपूर्णा
मकर संक्रांति पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर हुआ कार्यकर्ता मिलन समारोह
: मकर संक्रांति पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर हुआ कार्यकर्ता मिलन समारोह कोडरमा. मकर संक्रांति के अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास पर गुरुवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में काफी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा जनप्रतिनिधि व अन्य लोग शामिल हुए. सभी ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं तथा संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों व क्षेत्र की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर इस प्रकार के मिलन समारोह आपसी समन्वय, संवाद और संगठन की एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता, निष्ठा और समर्पण से ही संगठन निरंतर सशक्त होता है और जनसेवा के कार्यों को नयी गति मिलती है. समारोह में मुख्य रूप से हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, मंजु देवी, पूर्व विधायक किशुन दास, भाजपा कोडरमा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, गिरिडीह ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, मयंक यादव शामिल हुए. मौके पर अशोक शर्मा, भैया अभिमन्यु, टुन्नु गोप, दिनेश, लक्ष्मण, महादेव, अशोक, मुकेश, रतन, डॉ अनिल, डॉ वीरेंद्र, डॉ नरेश , डॉ रंजीत, टोनी, बंटी, धीरज, संतोष, रतन, संगीता, अरविंद, विनीत, दीनानाथ, गुरजीत सिंह सुरेश, मधुसूदन, डॉ उपेंद्र, श्याम सुंदर, गजेंद्र, सुजीत, प्रदीप, सुनील, अविनाश, संजय, केदार, सुरेश, सुशील, महेश, नरेंद्र, रवि, रमेश, राजकुमार, वीरेंद्र, वीरेंद्र, विजय, शिवेंद्र, देवनारायण, जुहीदास, गोपाल, चंद्रशेखर, दिनेश, नरेंद्र , सुरेश आदि मौजूद थे. इधर, समारोह के दौरान भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें गायक नवीन पांड्या, राजा चौरसिया, दीपक सिंह, धीरज पांडेय, अराधना सिंह, रवि दाहिमा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को झुमाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
