देश व्यापी हड़ताल को लेकर ट्रेन यूनियन ने की बैठक
लेबर कोड के खिलाफ 12 फरवरी को देशव्यापी मजदूर हड़ताल की तैयारी के लिए केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक बजरंग नगर झुमरी तिलैया में सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई.
कोडरमा. लेबर कोड के खिलाफ 12 फरवरी को देशव्यापी मजदूर हड़ताल की तैयारी के लिए केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक बजरंग नगर झुमरी तिलैया में सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हड़ताल की व्यापक तैयारी के लिए चर्चा की गयी और 25 जनवरी को झुमरी तिलैया में संयुक्त कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिला सचिव रमेश प्रजापति, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, एक्टू के जिला सचिव विजय पासवान, राजेन्द्र यादव और इंटक के प्रदीप रजक ने विचार व्यक्त किया. वक्ताओं ने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है. मजदूरों और किसानों पर चौतरफा हमला बढ़ गया है. मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. दूसरी तरफ मजदूरों को गुलाम बनाने वाली चार लेबर कोड को लागू कर दिया गया है. ग्रामीण मजदूरों को रोजगार की गारंटी का कानून मनरेगा को समाप्त कर विकसित भारत ग्राम जी योजना लाकर ग्रामीण रोजगार पर कड़ा प्रहार किया गया है. बिजली कानून में संशोधन कर बिजली को आम किसान और जनता की पहुंच से बाहर करने और नया बीज कानून लाकर देश की खेती दुनिया की बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की लूट का जरिया बनाने की साजिश किया जा रहा है. इस कठिन परिस्थिति में 12 फरवरी की हड़ताल मजदूरों के लिए जीवन मरन की लड़ाई है. अपने संघर्षों के माध्यम से ही सरकार को अपने कदम पीछे करने को मजबूर किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
