मनरेगा पर हमले के खिलाफ महासंग्राम जारी रहेगा : प्रकाश
प्रखंड कार्यालय डोमचांच में प्रखंड कांग्रेस कमेटी और नगर पंचायत कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक हुई.
डोमचांच. प्रखंड कार्यालय डोमचांच में प्रखंड कांग्रेस कमेटी और नगर पंचायत कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह व संचालन नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिन्हा ने किया. बैठक में मनरेगा बचाओ संग्राम पर मुख्य रूप से चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि सभी पंचायतों में जन संवाद अभियान चलाकर मजदूरों को मनरेगा के तहत मिलने वाले 100 दिन के रोजगार, समय पर मजदूरी भुगतान और जॉब कार्ड से जुड़े अधिकारों की जानकारी दी जाएगी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों की जीवनरेखा है, लेकिन केंद्र सरकार जानबूझकर बजट में कटौती कर रही है, काम बंद कराए जा रहे हैं और महीनों तक मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा, यह मजदूरों के संवैधानिक और कानूनी अधिकारों पर खुला हमला है. कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और मनरेगा की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि मनरेगा पर हमले के खिलाफ कांग्रेस का महासंग्राम जारी रहेगा. बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि मनरेगा योजना के सवाल पर कांग्रेस पार्टी मुखर होकर लड़ाई लड़ेगी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के भीतर सभी पंचायतों में पंचायत कमेटी गठन, बीएलए की नियुक्ति तथा बीएलए फॉर्म-2 भरने का कार्य पूरा करने का भी निर्णय लिया गया है, ताकि संगठन को मजबूत कर मनरेगा बचाओ संग्राम को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा सके. बैठक को अजय कृष्ण मोदी, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, अनंत कुमार मेहता, मन्ना राम, सरोज मेहता, रोहित गोस्वामी, आशा देवी, बसंती देवी ने भी संबोधित किया. मौके पर सुधीर मेहता, सतेंद्र साहू, गोपाल यादव, गणेश पांडेय, इंद्रदेव दास, शिवरतन शर्मा, पृथ्वी पांडेय, रफीक मियां, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, रामदेव दास, राम लखन पासवान, संतोष राम, दीपक कुमार, नित्यानंद पांडेय, असगर अली सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष रफीक मियां ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
