जयनगर में कव्वाली का आयोजन

हजरत बाबा अब्दुल रहीम शाह के 89वें सालाना उर्स पाक के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की कड़ी में भव्य कव्वाली महफिल का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | January 14, 2026 8:24 PM

जयनगर . हजरत बाबा अब्दुल रहीम शाह के 89वें सालाना उर्स पाक के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की कड़ी में भव्य कव्वाली महफिल का आयोजन किया गया. कव्वाली के दौरान सूफियाना कलाम के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द्र और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला. चादरपोशी के मौके पर तिरंगे रंग की चादर निकालकर देशभक्ति की बहार बिखेरी गयी, जिससे पूरा माहौल अमन, मोहब्बत और राष्ट्रीय एकता के रंग में रंग गया. कव्वाली कार्यक्रम का उदघाटन डॉ. प्रवीण कुमार ने किया. अध्यक्षता अब्दुल हफिज ने की, जबकि संचालन कौशर खान एवं अरमान खान ने संयुक्त रूप से किया. महफिल में दिल्ली से आए मशहूर कव्वाल सुल्तान साबरी एवं शाहरुख साबरी ने सूफियाना कव्वाली पेश कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. वक्ताओं ने कहा कि उर्स और कव्वाली की परंपरा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि मोहब्बत, भाईचारा और इंसानियत का पैगाम देती है. कार्यक्रम के अंत में देश की तरक्की, आपसी भाईचारे, अमन-चैन और समाज की खुशहाली के लिए दुआ की गई. मौके पर मुस्ताक खान, समीर खान, हुजैफा खान, समूल खान ,अरशद खान, विनोद कुमार, सुरेंद्र भाई मोदी, गालिब मंसूरी, वीरेंद्र स्वर्णकार, कैलाश राम, आबिद हुसैन, फिरोज हयात खान, नवाब खान, शशिकांत प्रसाद, चुन्नू मोदी, अबरार अहमद, इकरार अहमद, वकील खान, शाहनवाज खान, जहांगीर खान, राजा खान, मोहम्मद मुबारक, पुलिस जवान रहमान खान, शमसुद्दीन खान, असलम खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है