कुएं में आपत्तिजनक सामान डालने वाला गिरफ्तार

थाना क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल के परिसर में बने कुएं में आपत्तिजनक सामान डालने वाले आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया.

By VIKASH NATH | January 14, 2026 8:23 PM

सतगावां. थाना क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल के परिसर में बने कुएं में आपत्तिजनक सामान डालने वाले आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया. आरोपी की पहचान बारीक़ खान (62 वर्ष पिता रजाक खान निवासी मीरंगज सतगावां) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गत दिन धार्मिक स्थल के परिसर में बने कुएं में आरोपी ने कुछ आपत्तिजनक सामान डाल दिया था. उसे ऐसा करते हुए वहां पूजा कर रही कुछ महिलाओं ने देख लिया था. इसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया था. बाद में जब कुएं से पूरा पानी निकलवाया गया तो आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी. पुलिस ने इस मामले में बारीक खान को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि घटना में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका नहीं है. बारीक़ गांव में मजदूरी करता है. प्राथमिक जांच में अब तक किसी बड़ी साजिश या किसी संगठन द्वारा उकसाये जाने की बात सामने नहीं आई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है