किड्स ग्रुप के बच्चों ले लिया सामूहिक भोज का आनंद
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में जनजातीय गौरव दिवस पर किड्स ग्रुप के बच्चों ने अभिभावकों के सहयोग तथा शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में भव्य सामूहिक भोज का आयोजन किया गया
प्रतिनिधि कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में जनजातीय गौरव दिवस पर किड्स ग्रुप के बच्चों ने अभिभावकों के सहयोग तथा शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में भव्य सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने झारखंड की परंपरागत व्यंजनों का आनंद लिया. जिनमें दुसका, छिलका रोटी, पीठा, अनरसा, मालपुआ, चने की सब्जी, लिट्टी-चोखा, साग, तिलकुट, फुटका तथा ओल की सब्जी का आनंद लिया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षिका मौसुमी मल्लिक, कुमार सतीश सिंह तथा जयदेव आचार्य ने बच्चों द्वारा तैयार किये गये व्यंजनों का स्वाद लेकर उनकी सराहना की. प्राचार्य श्री सिंह ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवन-गाथा, उनकी उपलब्धियों और झारखंड की समृद्ध जनजातीय संस्कृति के बारे में बच्चों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को झारखंड की परंपराओं, संस्कृति और सभ्यता से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरे जीवन में सामूहिक भोज जैसे आयोजन बच्चों में आपसी प्रेम, सौहार्द, सहयोग और पारिवारिक एकता की भावना को मजबूत करता हैं. मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाओं में श्वेता सिंह, लक्की पाठक, संध्या कुमारी सहित भारी संख्या में बच्चे मौजूद थे. भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोपी को जेल जयनगर. पुलिस ने एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी मस्जिद मुहल्ला जयनगर निवासी अरशद जमाल उर्फ अरशद अंसारी (पिता गुलाम शाहिद) को पूछताछ के बाद कोडरमा जेल भेज दिया. उक्त युवक के खिलाफ हिंदू समाज के दर्जनों लोगों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर उसे पर हिंदू धर्म और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
