दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती पर कानीकेंद में विशेष शिविर

सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें आदिम जनजाति : अध्यक्ष

By DEEPESH KUMAR | January 11, 2026 10:33 PM

सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें आदिम जनजाति : अध्यक्ष मरकच्चो. दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती पर मरकच्चो के कानीकेंद में शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन जिप अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त रवि जैन एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. जिप अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. आदिम जनजाति एवं आदिवासी समुदाय को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए. उप विकास आयुक्त रवि जैन ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, यही जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से दूरस्थ एवं वंचित क्षेत्रों के लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. इस विशेष शिविर के माध्यम से आदिम जनजाति एवं आदिवासी परिवारों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से सीधे जोड़ते हुए लाभ प्रदान किया गया और उनके बीच परिसंपत्तियां बांटी गयी. शिविर में जॉब कार्ड एवं मनरेगा से संबंधित सेवाएं, वृद्धावस्था पेंशन, जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड के लिए आवेदन, बैंक खाता खोलने की सुविधा, भूमि एवं जलमीनार से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये. दिव्यांगों को व्हीलचेयर दिये गये और ठंड से राहत के लिए कंबल एवं स्वेटर वितरण किये गये. वहीं स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मेडिकल किट प्रदान किया गया. गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं नवजात शिशुओं का मुंह जुठी संस्कार संपन्न कराया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया भी शिविर के दौरान करायी गयी. मौके पर डोमचांच बीडीओ भोला पांडेय, अंचल अधिकारी रवींद्र पांडेय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय पदाधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है