लेबर कोड के खिलाफ सीटू ने की बैठक

हमें डोर टू डोर अभियान चलाने का निर्णय

By DEEPESH KUMAR | January 11, 2026 10:38 PM

हमें डोर टू डोर अभियान चलाने का निर्णय कोडरमा. लेबर कोड के खिलाफ 12 फरवरी को देशव्यापी मजदूर हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू जिला कमेटी की बैठक रविवार को ब्लॉक पार्क झुमरी तिलैया में बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने की. बैठक में जिला सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि इस हड़ताल को कोडरमा जिला में ऐतिहासिक बनाना होगा. सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि मोदी सरकार ने मजदूर वर्ग पर हमला तेज कर दिया है. नयी श्रम नीति ले आयी है और मजदूर विरोधी चार लेबर कोड को लागू कर दिया गया है. मजदूरों के पास संघर्ष के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. इसलिए लेबर कोड के खिलाफ 12 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल की सफलता के लिए हमें डोर टू डोर अभियान चलाना होगा. आंगनबाड़ी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि इस हड़ताल में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी. बैठक में हड़ताल की व्यापक तैयारी के लिए 14 जनवरी को ट्रेड यूनियन की संयुक्त बैठक करने, 15 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा कई और निर्णय लिये गये. मौके पर माइका वर्कर्स यूनियन के महेंद्र तुरी, बीएसएसआर यूनियन के दिलीप कुमार सिन्हा, निर्माण कामगार यूनियन के राजेंद्र पासवान, हरेंद्र दास, आंगनबाड़ी यूनियन की जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद, कुमारी अनामिका, संतोषी कुमारी, संध्या वर्णवाल, चिंतामणी देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है