डीएवी में लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनायी
प्राचार्य एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शास्त्री जी की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनायी गयी. प्राचार्य एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शास्त्री जी की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सभी ने शास्त्री जी के सादगीपूर्ण जीवन, ईमानदार नेतृत्व व उनके अमर राष्ट्रवादी नारे जय जवान, जय किसान को याद किया. ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज की. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का जीवन हमें कठिनाइयों में भी अडिग रहने, सादगी अपनाने और ईमानदारी को अपना स्वधर्म बनाने की प्रेरणा देता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सुजीत कुमार राणा, शिक्षिका मुकेश कुमारी, लक्ष्मी गुप्ता, ज्योति का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
