profilePicture

जून में अब तक 109 लोगों पर बिजली चोरी को लेकर हुआ केस

बिजली विभाग ने जून में पूरे जिले में अब तक कुल 466 स्थानों पर छापेमारी की है.

By VIKASH NATH | June 18, 2025 9:46 PM
an image

जिले में जून में बिजली विभाग का बड़ा अभियान, 466 जगहों पर छापेमारी प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. बिजली विभाग ने जून में पूरे जिले में अब तक कुल 466 स्थानों पर छापेमारी की है. इसमें 109 उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कुल मिलाकर 13,69,039 की वसूली जुर्माना और बकाया दोनों मिलाकर की गयी है. कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार ने बताया कि विभागीय टीम लगातार सक्रिय है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिले के झुमरी तिलैया, कोडरमा और डोमचांच में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें झुमरी तिलैया में 52 स्थानों पर छापेमारी हुई, 10 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज हुई. कोडरमा में 28 जगहों पर छापा, 7 पर प्राथमिकी, डोमचांच में 32 छापेमारी, 8 पर प्राथमिकी दर्ज की गई. इस दिन कुल 3,68,000 की राशि वसूली गई, जिसमें 2,20,232 बकाया और 86,386 जुर्माना शामिल है. अभियान का नेतृत्व एसडीओ गजेंद्र टोप्पो (झुमरी तिलैया), संदीप कुमार (कोडरमा), और प्रशांत कुमार (डोमचांच) ने किया. 6 जून को 114 जगह छापा, 27 प्राथमिकी, 3,58,836 की वसूली जून महीने की पहली बड़ी कार्रवाई 6 जून को हुई थी, जब जिलेभर में कुल 114 स्थानों पर छापामारी की गयी. इस दौरान 27 उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और कुल 3,58,836 की वसूली हुई थी. इसके बाद 11 जून को एक बार फिर से 114 जगहों पर छापेमारी की गई, इसमें 28 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और 3,28,089 की राशि वसूल की गई, इसमें भी जुर्माना और बकाया दोनों शामिल है. वहीं 13 जून को भी विभाग ने कोई ढिलाई नहीं दिखाई, इस दिन 126 उपभोक्ताओं के यहां छापामारी की गयी. जिसमें 29 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई और कुल 3,14,114 की वसूली की गई. इस तरह जून महीने में कुल छापामारी 466 स्थलों पर हुई जिसमे कुल प्राथमिकी 109 लोगों पर हुई जिसमे कुल वसूली 13,69,039 बकाया 10,21,732 था व जुर्माना 3,47,307 वसूला गया. कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार की मानें तो उपायुक्त ऋतुराज के साथ बैठक के बाद 18 जून को झुमरी तिलैया में 23 घंटे 55 मिनट बिजली आपूर्ति हुई, जो अब तक की सबसे लंबी अवधि है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब झारखंड विद्युत विभाग रोजाना तीन निश्चित समयों पर रखरखाव का कार्य करेगा जिसमे सुबह 9:30 से 10:30, शाम 4 से 5, रात 9:30 से 10 बजे तक इन समयों में कम वोल्टेज, ट्रिपिंग, लाइन फॉल्ट जैसी समस्याओं का निवारण भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version