रोटरी क्लब की नयी कार्यकारिणी का गठन

नवीन आर्य ने कहा कि उनका संपूर्ण कार्यकाल सेवा, समर्पण और सामाजिक दायित्व को समर्पित रहेगा.

By DEEPESH KUMAR | January 10, 2026 9:15 PM

कोडरमा. रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के सत्र 2026–27 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस दौरान सत्र 2026–27 के अध्यक्ष नवीन आर्य ने कहा कि उनका संपूर्ण कार्यकाल सेवा, समर्पण और सामाजिक दायित्व को समर्पित रहेगा. बैठक में क्लब के सदस्यों द्वारा मोहक सुल्तानिया को सचिव तथा सिमरनजीत सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. सत्र 2026–27 के मीडिया प्रभारी नवीन जैन बनाये गये. मौके पर सत्र 2027–28 के लिए संदीप सिन्हा का अध्यक्ष पद के लिए चयन भी सर्वसम्मति से किया गया. संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया कैलाश चौधरी द्वारा करायी गयी. मौके पर संगीता शर्मा, अमित कुमार, जेके गंगवाल, सुरेश जैन, महेश दरुका, सुरेश सेठी, कमल सेठी, अनिल खाटुवाला, वीरेंद्र यादव, ऋतु सेठ, मनीष गंगवाल, विपुल बगड़िया, आशीष खेतान, आशीष छाबड़ा, विकास सेठ आदि मौजूद थे.

भाकपा माले का जिला सम्मेलन आज

डोमचांच. भाकपा माले का आठवां जिला सम्मेलन सांस्कृतिक भवन में 11 जनवरी को आयोजित होगा. सम्मेलन की तैयारी को लेकर शनिवार को बैठक हुई. बैठक में जिला सचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि वर्तमान जिला कमेटी सदस्य, प्रखंड सचिव अपने-अपने प्रखंडों से सभी कार्यकर्ताओं को समय पर पहुंचने को कहें. सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी राज्य कमेटी सदस्य रामेश्वर चौधरी व सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय कमेटी सदस्य सह पूर्व विधायक बगोदर विनोद सिंह व धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव होंगे. सम्मेलन की तैयारी में जिला सचिव राजेंद्र मेहता, जिला कमेटी सदस्य मो इब्राहिम, संदीप कुमार, बबन मेहता, भागीरथ सिंह घटवार, डोमचांच प्रखंड सचिव विनोद पांडेय, कोडरमा प्रखंड सचिव तुलसी राणा, जयनगर प्रखंड सचिव मुन्ना यादव, मरकच्चो प्रखंड सचिव अशोक यादव आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है