ठगी का आरोपी धनबाद से गिरफ्तार
अभियुक्त के खिलाफ ठगी के मामले को लेकर मरकच्चो थाना में प्राथमिकी दर्ज थी
मरकच्चो. थाना कांड संख्या 57/25 के प्राथमिकी अभियुक्त साहिबगंज जिला के बारी कूदर्जाना निवासी अंबेस नयन को पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी एनके तिवारी ने बताया कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ ठगी के मामले को लेकर मरकच्चो थाना में प्राथमिकी दर्ज थी. अभियुक्त के धनबाद में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
अभ्रक खदान चालू कराने की मांग को लेकर पीएम को पत्र
कोडरमा. कोडरमा व गिरिडीह में लंबे समय से बंद पड़े अभ्रक की खदानों को चालू कराने व स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने की मांग को लेकर आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में श्री त्रिपाठी ने बताया है किअभ्रक नगरी कोडरमा व गिरिडीह में लंबे समय से माइका की खदानें बंद हैं, जिस वजह से लाखों लोग हताश व निराश हैं. इन खदानों के बंद होते ही लगभग ढाई दशक से कोडरमा व गिरिडीह के लाखों परिवार बेरोजगार हो गये, रोजगार न होने की वजह से यहां के हजारों परिवार के लोग पलायन कर चुके हैं. इस रोजगार पर आश्रित हजारों मजदूर परिवारों को आज भी उम्मीद है कि पुराने दिन लौटेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
