स्वास्थ्य मेले में कई लोगों की हुई जांच

प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

By DEEPESH KUMAR | January 10, 2026 9:11 PM

चंदवारा. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बरही विधायक मनोज कुमार यादव व अन्य ने संयुक्त रूप से किया. विधायक ने मेले में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. उन्होंने मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड और मोतियाबिंद जांच स्टॉलों पर जाकर वहां मौजूद चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी ली. श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है. इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. मेले में सैकड़ों की संख्या में आये मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जरूरी दवा दी गयी. मौकै पर डॉ अनीष कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ बंटी मोदी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मयूरी सिन्हा, भाजपा के मंडल प्रतिनिधि द्वारिका राणा, मुखिया संतोष कुशवाहा, बालगोविंद सोनी, सुरेश यादव, बीपीएम बिनोद प्रसाद वर्णवाल, विजय मोदी, नंद किशोर सोनी, मनोज मोदी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है