तीन करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
जिप अध्यक्ष रामधन यादव, उपाध्यक्ष निर्मला देवी व सदस्य केदारनाथ यादव ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया
जयनगर. प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जिला अनाबद्ध योजना के तहत लगभग तीन करोड 30 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिप अध्यक्ष रामधन यादव, उपाध्यक्ष निर्मला देवी व सदस्य केदारनाथ यादव ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया. इस दौरान तिलोकरी, पिपचो, बेको, डंडाडीह, कटहाडीह आदि गांवों मेंं योजनाओंं का शिलान्यास हुआ. जिप अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जिला बोर्ड ने ठाना है कि विकास को जन जन तक पहुंचाना है. आसपास के लोग निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखें. मौके पर सांसद प्रतिनिधि किशुन यादव, मुखिया रामेश्वर यादव, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी, जेई अजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि रामजी यादव, रामनरेश यादव, प्रशांत यादव, धानेश्वर चौधरी, संवेदक टिंकू कुमार, उमेश यादव, पंकज ठाकुर, ओम प्रकाश यादव, मुकेश यादव, सुखदेव भुईयां, महेंद्र कुमार राणा, कौशर खान, राजकुमार सिंह, सकलदेव राम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
