विधायक ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास
विधायक श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिए सड़क, शिक्षा एवं आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है.
जयनगर. विधायक अमित कुमार यादव व जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने बेरोगाई में आरइओ रोड से भातु यादव का घर होते हुए मथुरा यादव के घर तक पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. वहीं उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय लतवेधवा में विद्यालय सुदृढ़ीकरण योजना के तहत प्रयोगशाला भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. करियावां के बरियाडीह में छठ घाट से चेकडैम तक पीसीसी पथ, खेशकरी में मदरसा आरसीसी रोड से कर्बला तक पीसीसी पथ का शिलान्यास हुआ. मौके पर विधायक श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिए सड़क, शिक्षा एवं आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर जिप सदस्य केदारनाथ यादव, भाजपा प्रतिनिधि रामदेव मोदी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि किशुन यादव, मुखिया संजय साव, मीडिया प्रभारी दीपक वर्णवाल सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
