पेंशन की राशि का हो रहा है भुगतान : सहायक निदेशक
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत ने बताया कि केंद्र प्रायोजित और राज्य योजना के अंतर्गत पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है.
कोडरमा बाजार. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत ने बताया कि केंद्र प्रायोजित और राज्य योजना के अंतर्गत पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. केंद्र प्रायोजित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (60 से 79 वर्ष ) के 17,313 लाभुक, 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 3358 लाभुक तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 10,521 लाभुकों को तीन माह (अक्तूबर से दिसंबर 2024 तक का ) भुगतान किया गया है. वहीं राज्य सरकार प्रायोजित मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के 54,832 ,मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के 349, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान योजना के 8111, मुख्यमंत्री राज्य एचआईवी /एड्स सुरक्षा पेंशन योजना के 478, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वाबलंबन प्रोत्साहन योजना के 6017 लाभुकों के बीच एक माह ( फरवरी 2025 ) का पेंशन राशि का भुगतान किया गया है. इसके अलावे मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 1,38,821 लाभुकों का भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया जारी है. भौतिक सत्यापन कार्य पूर्ण होते ही राशि का भुगतान शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
