अखंड ज्योत की अपार माया , श्याम देव की प्रबल छाया
श्याम मंदिर पोद्दार निवास में श्याम फागुन महोत्सव को लेकर रविवार को श्याम ज्योति पाठ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार ज्योत 56 भोग का आयोजन किया गया. जमशेदपुर
झुमरीतिलैया. श्याम मंदिर पोद्दार निवास में श्याम फागुन महोत्सव को लेकर रविवार को श्याम ज्योति पाठ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार ज्योत 56 भोग का आयोजन किया गया. जमशेदपुर से आए मनोज शर्मा ने आठ घंटे तक श्याम स्तुति पाठ कराया. इस दौरान अखंड ज्योत की अपार माया श्याम देव की प्रबल छाया…. फागुन हाथों में लेकर निशान चले रे भक्तों हम…. तथा हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के नारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा. इस दौरान पाठ में अहिल्यावती से विवाह बर्बरीक के बारे में जानकारी भगवान कृष्ण को शीश का दान देना सहित कई व्याख्यान किया गया. दरबार सजा यश बंसल और आयुष पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कैलाश पोद्दार, मनोज पोद्दार सहित अन्य ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालु को खूब झुमाया. श्याम ज्योति पाठ में शीतल पोद्दार, पिंकी पोद्दार, सुमन सराफ, ममता नरेडी, कृतिका मोदी, मीना हिसारिया, राखी हिसारिया, पूनम सहल, सोनू भालोठिया, संगीता जेठवा, प्रियंका ओझा ,सुजाता जोशी, कविता महेश्वरी, विनोद सोनी, यश दाहिमा, संजय नरेड़ी, अनुराग हिसारिया, हार्दिक लड्ढा, पीयूष सहल, प्रवीण जोशी ,मनोज जोशी, संतोष लड्ढा, प्रदीप पोद्दार सहित कई श्रद्धालु भक्त मौजूद थे. सोमवार को स्टेशन स्थित काली मंदिर से निशान यात्रा निकाली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
