प्रखंड सभागार में नशा मुक्ति को दिलायी शपथ
बीडीओ सह सीडीपीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया.

मरकच्चो. प्रखंड सह अंचल सभागार में शुक्रवार को बीडीओ सह सीडीपीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. यहां उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि अपने कार्य क्षेत्र को नशा से मुक्त करना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी को मेनू के अनुसार बच्चों को पोषाहार, लाभार्थियों को वीएचएनडी एवं टीएचआर समय पर देने को कहा गया. जागरूकता शिविर में सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी. अपने-अपने क्षेत्र में चौपाल व शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. बैठक में महिला सुपरवाइजर माधुरी कुमारी, विभा कुमारी, कमल कुमार, भरत भूषण लाल, आंगनबाड़ी सेविकाएं आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है