विश्व शांति दिवस के रूप में मना पुण्य स्मृति दिवस

कार्यक्रम की शुरुआत योग अभ्यास के साथ हुई

By DEEPESH KUMAR | January 15, 2026 9:17 PM

झुमरीतिलैया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अड्डी बांग्ला में संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 88वां पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत योग अभ्यास के साथ हुई. मुख्य अतिथि सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, जिला संघ संचालक दिलीप जोशी, डॉक्टर रंजीत वर्णवाल, ग्रिजली विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता तथा समाजसेवी संजय अग्रवाल थे. केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने कहा कि ब्रह्मा बाबा एक उत्कृष्ट यशस्वी और अनुकरणीय व्यक्ति थे. उन्होंने अपनी पवित्रता शांति आध्यात्मिकता और सेवा के जादुई स्पर्श के व्यक्तित्व से सभी को अपना बना लिया था. परमपिता शिव परमात्मा ने ब्रह्मा बाबा द्वारा आसुरी जीवन जीने वाले अनेक मनुष्य आत्माओं को सच्चा सात्विक जीवन शैली वाला ब्राह्मण बना दिया. सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी संस्था एक श्रेष्ठ समाज का निर्माण करने के लिए सदैव तत्पर है, विश्व में शांति प्रेम और पवित्रता का अनुपम मिसाल है.प्रकाश गुप्ता ने कहा कि ब्रह्मा बाबा प्रेम और पालन द्वारा आज भी हमारे आध्यात्मिक पथ का मार्गदर्शन कर रहे हैं. डॉ रंजीत वर्णवाल व संजय अग्रवाल ने भी प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के बारे में बताया. मौके पर बीके प्रदीप शाह, शंकर चौरसिया, सुमन चौरसिया, रामेश्वरम, राजेंद्र,सागर, संगीता अग्रवाल, मीणा खेतान, रजनी खेतान, स्वाति अग्रवाल, रीना, मीणा, पूजा, ममता, रीता, सुधा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है