कोडरमा में मनाया गया भारतीय थल सेना दिवस
मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार रहता है जवान
मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार रहता है जवान कोडरमा . जिला के भूतपूर्व सैनिकों के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में थल सेना दिवस मनाया गया. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को मनाया जाने वाला थल सेना दिवस हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का दिन है. यह दिन उन वीर जवानों को समर्पित है, जो देश की सीमाओं पर खड़े होकर अपनी जान की परवाह किये बिना हमारी सुरक्षा करते हैं. कड़ाके की ठंड, भीषण गर्मी और हर समय, हर परिस्थिति में भारतीय थल सेना का जवान मातृभूमि की रक्षा के लिए तत्पर रहता है. मौके पर सचिव सूर्य नारायण यादव, सुधीर कुमार, राम जी कुमार, उमाशंकर सिंह, राजेश कुमार चौधरी, बलदेव यादव, प्रेमेंद्र कुमार पाठक, धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, दशरथ यादव, सहदेव यादव, मुंशी प्रसाद, शनिचर साव, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
