बिजली चोरी करते कई कोचिंग सेंटरों पकड़ाये, लगा जुर्माना
चंदवारा प्रखंड के उरवां सैनिक स्कूल रोड स्थित विभिन्न कोचिंग सेंटरों पर सोमवार को बिजली विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान बिजली चोरी के कई मामले उजागर हुए.
कोडरमा़ चंदवारा प्रखंड के उरवां सैनिक स्कूल रोड स्थित विभिन्न कोचिंग सेंटरों पर सोमवार को बिजली विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान बिजली चोरी के कई मामले उजागर हुए. इसके बाद विभाग ने बिजली चोरी करनेवाले कोचिंग सेंटरों पर 1,38,856 रुपये का जुर्माना लगाया. छापेमारी के दौरान कई कोचिंग संस्थान बिना वैध कनेक्शन के बिजली जलते पाये गये, जबकि कुछ संस्थान बाइपास या टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहे थे. बिजली विभाग ने ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर पर 47,880 (बिना वैध बिजली कनेक्शन), सियोर सक्सेस सेंटर पर 12,768 (बिजली चोरी), न्यू टैलेंट कोचिंग सेंटर पर 12,768, (बिजली चोरी), ज्ञान सागर कोचिंग सेंटर पर 19,152 (बिजली चोरी), पिंकू यादव के कोचिंग सेंटर पर 31,920 (बिजली चोरी) व मो सुलेमान के कोचिंग सेंटर पर 14,368 (बिजली चोरी) का जुर्माना लगाया है. जांच में पाया गया कि ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर के पास कोई वैध बिजली कनेक्शन नहीं था, जिसके कारण उस पर 47,880 का जुर्माना लगाया गया. जिन कोचिंग सेंटरों के पास वैध बिजली कनेक्शन था, वे भी बाइपास कर या टोका लगाकर चोरी कर रहे थे. कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में एमआरटी के कार्यपालक अभियंता सरताज कुरैशी, सहायक विद्युत अभियंता गजेंद्र टोप्पो, संदीप कुमार, जेई उज्ज्वल तिवारी, हरेकृष्ण केसरीवानी सहित बिजली विभाग के कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
