सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें : प्रमुख

प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ गौतम कुमार की उपस्थिति में पंससों की बैठक हुई.

By VIKASH NATH | April 22, 2025 7:55 PM

पंचायत समिति सदस्यों की हुई बैठक 22कोडपी20 बैठक में प्रमुख, बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि जयनगर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ गौतम कुमार की उपस्थिति में पंससों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख अंजू देवी ने की. बैठक के पश्चात सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की गयी और संबंधित पदाधिकारियों से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. साथ ही प्रखंड समन्वयक पंचायती राज विवेक कुमार के द्वारा पूर्व बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया. इस दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य, पेयजल एवं बिजली विभाग को विशेष रूप से सक्रिय रहने और आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. स्वास्थ्य विभाग को सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों में ओरएस, जरूरी दवाइयों एवं प्राथमिक उपचार की उपलब्धता बनाए रखने का निर्देश दिया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को खराब चापाकलों की मरम्मत एवं वैकल्पिक पेयजल स्रोतों की व्यवस्था पर कार्य करने को कहा गया. साथ ही बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा ट्रांसफार्मर मरम्मत में तत्परता बरतने के निर्देश दिये गये. साथ ही बैंकिंग प्रणाली को सरल एवं जनसुलभ बनाने के लिए भी बैठक में चर्चा हुई. अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खातों का एनपीसीआइ मैपिंग, आधार सीडिंग, ई केवाईसी डीबीटी भुगतान में तथा अन्य प्रकार बैंकिंग कार्य में आ रही समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करें. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण कार्य की प्रगति पर चर्चा करते हुए बताया गया कि जिन लोगों के पास पक्का आवास नहीं है या जो आवास विहीन हैं, वे अवश्य अपना सर्वे करवा लें ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके. मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को समय पर रोजगार उपलब्ध कराने, भुगतान में विलंब न हो, इस पर बल दिया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य, उप प्रमुख राजनारायण सिंह, पंचायतों के मुखिया सहित सभी विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है