शहर में निकली भगवान शिव की बारात, जमकर झूमे श्रद्धालु
महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार देर शाम तिलैया थाना स्थित शिव मंदिर से बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गयी. वर पक्ष से थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में निकली बाबा भोले की बारात जीआरपी शिव मंदिर पहुंचा़
झुमरीतिलैया. महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार देर शाम तिलैया थाना स्थित शिव मंदिर से बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गयी. वर पक्ष से थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में निकली बाबा भोले की बारात जीआरपी शिव मंदिर पहुंचा़ यहां जीआरपी प्रभारी ने बारातियों का स्वागत किया़ इसके बाद सभी बारातियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया़ वहीं बारात जीआरपी मंदिर से वापस तिलैया थाना पहुंचा़ देर रात शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया़ मौके पर थाना परिसर में आयोजित भंडारा में एसपी अनुदीप सिंह व अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए़ थाना प्रभारी ने एसपी का स्वागत किया़ इधर, शहर के विद्यापुरी स्थित श्री चमत्कारी बाबा मंदिर से भी भोलेनाथ की बारात गाजे बाजे के साथ निकली जो विद्यापुरी का भ्रमण करते हुए श्री राम मंदिर पहुंचा़ यहां मंदिर कमेटी द्वारा बारातियों का स्वागत किया गया़ वहीं स्टेशन परिसर स्थित आरपीएफ हर हर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों से भी बाबा भोलेनाथ की बारात निकली. देर रात्रि को सभी मंदिरों में बाबा भोलेनाथ का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ़ इसके पूर्व विभिन्न मंदिरों के द्वारा निकले गए बारात में कई युवक भूत पिशाच के वेश में शामिल होकर नाचते गाते मंदिरों तक पहुंचे़ इस दौरान पूरा इलाका हर हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
