सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
19कोडपी8 मृतक सुनील मुसहर की फाइल फोटो. प्रतिनिधि सतगावां. सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव जैसे ही गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में मातम का छा गया. उल्लेखनीय है कि शिवपुर पंचायत के वैधडीह निवासी दीपक मुसहर के 18 वर्षीय पुत्र सुनील मुसहर की 13 मार्च को देर शाम अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वैधडीह से गावां थाना क्षेत्र के अमतोरो गांव अपनी बहन के घर जा रहा था, तभी जोड़ासिमर के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया जिसमें मृतक व अन्य साथी 19 वर्षीय अरुण मुसहर पिता प्रमोद मुसहर इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इस दौरान सुनील मुसहर की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां युवक का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मंगलवार की शाम सुनील मुसहर की मौत हो गई. मौत हो जाने के बाद युवक का शव जैसे ही वैधडीह गांव पहुंचा पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
