बाबा श्याम फागुन उत्सव में भक्तों ने खेली फूल व गुलाल से होली
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा संकट मोचन मंदिर में बाबा श्याम का फागुन उत्सव धूमधाम से मनाया गया. शहर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं ने भी अपनी हाजिरी लगाकर कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाया.
झुमरीतिलैया. श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा संकट मोचन मंदिर में बाबा श्याम का फागुन उत्सव धूमधाम से मनाया गया. शहर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं ने भी अपनी हाजिरी लगाकर कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाया. श्री श्याम सेवा मंडल झुमरी तिलैया की ओर से बाबा श्याम के दरबार का भव्य शृंगार किया गया. मंदिर परिसर इत्र वर्षा, फूलों की होली और रंग-गुलाल की होली खेली गयी. भक्तों ने बाबा श्याम के चरणों में रंग समर्पित किया. वहीं धनबाद के पंकज मोदी गर्ग, कोडरमा के धीरज पांडेय और आराध्या सिन्हा ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. पंकज मोदी गर्ग प्यारा सा मुखड़ा, घुंघराले केश, कलयुग का राजा खाटू नरेश…धीरज पांडेय लगा रहे मेरा खाटू आना-जाना…, आराध्या सिन्हा किशोरी, कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये, जुबां पर राधा-राधा नाम हो जाये… आयोजन में राजेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी रीना वर्मा यजमान बने. संचालन गिरधारी सोमानी ने किया. संरक्षक श्याम सुंदर सिंघानिया ने बताया कि हर मंगलवार और शुक्ल पक्ष की एकादशी पर यहां कीर्तन होता है. निर्णय लिया गया कि मई महीने में श्री श्याम मित्र मंडल का श्याम महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल के प्रमुख सदस्य विमल पचिसिया, सुरेश पचिसिया, बृजमोहन महेश्वरी, दीपक बसंत, रमेश कंदोई, संतोष सिंदुरिया, मनोज लड्डा, नीतीश गुप्ता, विनोद पिलानिया, मंटू गुप्ता, प्रदीप खाटूवाला, संजय सूद, रंजीत श्रीवास्तव, रवि लोहानी, गणेश मजूमदार, विवेक सहल, दीपेश जेठवा, मनोज जोशी, प्रवीण पटेल, मोहित छाबड़ा, विभूति कुमार, विष्णु खटोल, पंकज तरवे, संजय खेमानी, आशीष वर्मा, आशीष कुमार, ज्योतिष कुमार, अनिल कुटरियार, अश्विनी राजगढ़िया, अनूप कंदोई, रश्मि लड्डा, श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष जोशी कुमार, अविनाश कपसिमे, बबलू पहाड़ी, कृतिका मोदी, अमित संघई सहित भारी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
