सेक्रेड हार्ट स्कूल में इंग्लिश स्पीच कंपटीशन
बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका देता है सीसीए : प्राचार्य
By DEEPESH KUMAR |
April 26, 2025 9:24 PM
बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका देता है सीसीए : प्राचार्य
...
झुमरीतिलैया़ सीसीए कार्यक्रम के तहत सेक्रेड हार्ट स्कूल में शनिवार को वर्ग पांचवीं से सप्तम तक के छात्र-छात्राओं के बीच इंग्लिश स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया गया. जूनियर सेक्शन में क्लास तृतीय और क्लास चतुर्थ के बच्चों के बीच में स्पीच कंपटीशन किया गया, जिसका विषय इंपॉर्टेंस ऑफ स्कूल यूनिफॉर्म था. इस विषय पर बच्चों ने बहुत बारीकी से अपने विचार रखे. बच्चों ने विद्यालय में स्कूल यूनिफार्म के महत्व पर अंग्रेजी में अपने विचार रखे. इस ग्रुप में यशवर्धन और आश्वी अजमानी, समर प्रताप सिंह, ओम शर्मा, दिव्यांक श्रेष्ठ, अदृशा कुमारी, सुप्रिया भारती की प्रस्तुति सराहनीय रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका कामिनी सहाय, प्रियंका कुमारी गुप्ता, सरोज पांडेय, सीमा जैन, स्वीटी सिन्हा, रूबी कुमारी वर्मा, कुंतल जेठवा, अनुष्का शर्मा का विशेष योगदान रहा. दूसरी ओर वर्ग पंचम से सप्तम तक के बच्चों के बीच इंटर हाउस इंग्लिश स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें आकाश हाउस प्रथम, धरती हाउस द्वितीय, पानी हाउस तृतीय और पवन हाउस चौथे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में अलग-अलग हाउस के बच्चों में साक्षी रजक, काव्या कृति, रुद्रांशी, प्रिंस कुमार, शम्स समर, संगम कुमारी, हंसराज, सुहानी राज, सुलभ कुमार, नेहा कुमारी, हर्षिका सिंह, अंश कुमार पंडित, अवंतिका, हिमांशु, आदित्य देवराज, प्रत्यूषा शर्मा की प्रस्तुति सराहनीय रही. जबकि व्यक्तिगत तौर पर अवंतिका, प्रत्युषा और नेहा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही. निर्णायक की भूमिका शिक्षिका रजनीबाला और शिक्षक गॉडविन ने निभायी. कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर आशुतोष गौतम और सीसीए इंचार्ज किशोर कुणाल की देखरेख में हुआ. प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि सीसीए बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अच्छा मौका देता है, यह कैसा प्लेटफार्म है, जहां बच्चे अपने अंदर छिपी हर प्रकार की प्रतिभा को निखार सकते हैं. मौके पर शिक्षक सहित कई बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है