दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों मिलेंगे सहायता यंत्र
जिले के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायता यंत्र और उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर डीसी ने निर्देश जारी किया है.
कोडरमा बाजार. जिले के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायता यंत्र और उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर डीसी ने निर्देश जारी किया है. डीसी ने कहा कि एडीआइपी /आरवीवाई भुवनेश्वर द्वारा जिले के दिव्यांगजनों /वरिष्ठ नागरिकों के बीच उपकरण वितरण को लेकर योग्य लाभुकों का चयन किया जाना है. ऐसे में जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन सुनिश्चित करें. साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि शिविर का अधिक-से-अधिक लोग लाभ उठा सकें. 20 फरवरी को डोमचांच प्रखंड परिसर में शिविर लगाया जायेगा. वहीं 21 फरवरी को कोडरमा प्रखंड, 22 को चंदवारा, 24 को मरकच्चो, 25 को जयनगर और 27 फरवरी को सतगावां प्रखंड परिसर में शिविर का आयोजन होगा. डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन दिव्यांगजनों के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं है, वैसे लोगों के लिए प्रखंडों में आयोजित होने वाले शिविर में हड्डी, इएनटी, डेंटल विशेषज्ञ डॉक्टर व ऑडियोलॉजिस्ट की उपस्थिति सुनिश्चित करायें. डीसी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से सभी पंचायतों के मुखिया को उक्त शिविर को लेकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दें. वहीं प्रखंडों के बीडीओ को शिविर के लिए आवश्यक व्यवस्था करने, सभी सीडीपीओ और सेविकाओं के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
