डीडीसी ने की योजनाओं की समीक्षा (फोटो)
डीडीसी रवि जैन बुधवार को जयनगर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय बैठक की.
जिन विभागों की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं है, वे सात दिन के अंदर पूरा करें 23कोडपी10 बैठक में डीडीसी रवि जैन व अन्य. प्रतिनिधि जयनगर. डीडीसी रवि जैन बुधवार को जयनगर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान मनरेगा, अबुआ आवास, पीएम आवास ग्रामीण, 15वें वित आयोग तथा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना व पंचायती राज से जुडे अधिकारियों के साथ मंथन कर कर्मियों की कार्य प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन विभागों की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं है, वे सात दिनों के अंदर अपने अपने कार्यों के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरा करें. उन्होंने कहा कि याेजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मौके पर सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी योजनाओं की अद्यतन स्थिति से डीडीसी को अवगत कराया. इसमें उन्होंने सुधार का निर्देश दिया. मौके पर सहायक अभियंता तारिक अनवर, जेई कुमार प्रिंस, प्रवीण कुमार, छोटू कुमार, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, मनोज कुमार, बीपीओ विकास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
