profilePicture

डीडीसी ने की मनरेगा व आवास योजना की समीक्षा

कोडरमा सदर प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को डीडीसी ऋतुराज ने प्रधानमंत्री आवास व मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की़

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 5:30 PM
डीडीसी ने की मनरेगा व आवास योजना की समीक्षा

6कोडपी8 बैठक में डीडीसी ऋतुराज व अन्य. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. कोडरमा सदर प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को डीडीसी ऋतुराज ने प्रधानमंत्री आवास व मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की़ इस दौरान केंद्र और राज्य में आयोजित योजनाओं को 20 मार्च और इस सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले़ इसके लिए कर्मियों को बेहतर कार्य करने और समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही, ताकि अंतिम पायदान तक के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके़ बैठक में कोडरमा प्रखंड के सभी पंचायत में बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत 5-5 कूप बनाने का लक्ष्य इसी सप्ताह शुरू करने की बात कही, ताकि बरसात के पूर्व कूप का निर्माण हो सके़ समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री प्लस सर्वे कार्य जो भारत सरकार का 31 मार्च तक निर्धारित किया गया है उसे 20 मार्च तक सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया़ वहीं योजना के तहत कोडरमा प्रखंड में 1091 को अबुआ आवास योजना की पहली किस्त उपलब्ध कराने की बात कही गयी. समीक्षा बैठक के उपरांत डीडीसी ने लोकाई और इंदरवा पंचायत का निरीक्षण किया़ वहीं लोकपाल धरणीधर प्रसाद सिन्हा ने जरगा, पीएम आवास के जिला समन्वयक सोनी कुमार ने उत्तरी एवं दक्षिणी बेकोबार, परियोजना अर्थशास्त्री ने पत्थलडीहा व लरियाडीह का निरीक्षण किया़ बैठक में मनोज कुमार रवि, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश रंजन, प्रखंड समन्वयक आवास प्रियंका कुमारी के अलावा रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता मुख्य रूप से उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version