डीएवी के सौहार्द व आयुष को मिला इंस्पायर अवार्ड
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के आठवीं कक्षा के छात्र आयुष कुमार हौर सौहार्द सरकार को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एंड मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने सत्र 2024- 25 के इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया.
कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के आठवीं कक्षा के छात्र आयुष कुमार हौर सौहार्द सरकार को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एंड मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने सत्र 2024- 25 के इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया. इंस्पायर अवार्ड के तहत विद्यालय के दोनों बच्चों को 10- 10 हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया. सौहार्द सरकार ने मसाज चेयर फॉर गेटिंग रिलैक्स तथा आयुष कुमार ने सोलर पावर ड्रोन बनाकर अपनी बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. दोनों बच्चों ने अपने प्रदर्शन से विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों का नाम रोशन किया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों की सफलता हमारे विद्यालय के लिए बड़े ही गर्व की बात है. इस प्रकार के अवार्ड से सम्मानित होने पर अन्य बच्चों का भी मनोबल बढ़ता है. बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के साइंस शिक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अन्य साइंस शिक्षकों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
