profilePicture

गोशाला में 10 रुपये किलो बिक रहा है गोकाष्ठ

लिका दहन 14 मार्च को है. इस दौरान होलिका दहन होता है. हालांकि पेड़-पौधों की कटाई पर रोक की वजह से लोगों को सूखी लकड़ी की व्यवस्था करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:00 PM
an image

कोडरमा. होलिका दहन 14 मार्च को है. इस दौरान होलिका दहन होता है. हालांकि पेड़-पौधों की कटाई पर रोक की वजह से लोगों को सूखी लकड़ी की व्यवस्था करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कोडरमा और इसके आसपास इलाके में होलिका दहन का आयोजन करनेवाले लोगों के लिए अब राहत भरी खबर है़ श्री कोडरमा गोशाला समिति द्वारा गोशाला परिसर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गोबर से लकड़ी (गोकाष्ठ) तैयार की जा रही है. समिति के सह सचिव अरुण मोदी ने बताया कि गोबर की लकड़ी बनाने के लिए 80 प्रतिशत गोबर और 20 प्रतिशत लकड़ी का बुरादा या कोयला के बुरादा का प्रयोग किया जाता है. गोबर और लकड़ी के बुरादे का मिक्सचर बनाने के बाद मशीन के जरिए उसे लकड़ी का रूप दिया जाता है. प्रत्येक लकड़ी करीब आधे फीट गोल और चार फीट लंबी होती है. मशीन द्वारा तैयार होने के बाद इसे छह दिन तक धूप में सुखाया जाता है. समिति द्वारा 10 रुपये किलो के हिसाब से गोबर की लकड़ी उपलब्ध करायी जा रही है.

ऑर्डर के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version