कैरम खिलाड़ियों के चयन के लिए प्रतियोगिता 14 को
परियोजना प्लस टू बालिका विद्यालय में अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक-बालिकाओं की एकल व युगल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

कोडरमा. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हरी उरांव की अध्यक्षता में बैठक हु्ई. बैठक में राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कहा गया कि प्रतियोगिता 16-17 मई को रांची में होगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 14 मई को परियोजना प्लस टू बालिका विद्यालय में अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक-बालिकाओं की एकल व युगल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रखंड स्तर से चुने गये 72 प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर रांची भेजा जायेगा. बैठक में कार्यालय सहायक विक्रम परमार सहित विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षक उपस्थित थे.
चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन 13 से
झुमरीतिलैया. जिले के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए गर्मी की छुट्टियों में कुछ नया और रोचक होने जा रहा है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर 13 मई से 16 मई तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बच्चे खेलों के माध्यम से जीवन कौशल सीखेंगे. शिविर के लिए विद्यार्थियों को दो समूहों में बांटा गया है. प्रथम से पंचम तक के बच्चों को समूह-ए और छठी से दसवीं तक के बच्चों को समूह-बी में शामिल किया गया है. प्रतिदिन तीन घंटे तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास, शारीरिक क्षमता व संतुलन को विकसित किया जायेगा. ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को खेल पासपोर्ट, स्वदेशी खेल, रचनात्मक नृत्य, चित्रकला, क्राफ्ट, समस्या समाधान, टीमवर्क व आत्म-अभिव्यक्ति जैसे कौशलों से जोड़ा जायेगा. इन गतिविधियों से बच्चों में सीखने की ललक और सहभागिता की भावना बढ़ेगी. पहले दिन जुंबा डांस, मास ड्रिल, खेल पासपोर्ट बनाना और पारंपरिक खेल शामिल होंगे. दूसरे दिन बच्चों को खुद का खेल बनाना सिखाया जायेगा, जिसमें वे मिट्टी, लकड़ी और कागज जैसी वस्तुओं से खेल सामग्री बना कर नियम तय करेंगे. तीसरे दिन चलनों को जोड़ कर नृत्य की प्रस्तुति, खेल प्रेरित चित्रकला और स्व-खोज गतिविधि करायी जायेगी. चौथे दिन खेल मेला उत्सव के साथ शिविर का समापन होगा और बच्चे खुद का प्रमाणपत्र तैयार करेंगे. झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से सभी विद्यालयों को निर्देश दिये गये हैं कि शिविर की हर गतिविधि की तस्वीरें जीओ टैग के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड की जाये, ताकि राज्य स्तर पर कार्यक्रम की निगरानी सुनिश्चित की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है