जिले के 25वें उपायुक्त बने ऋतुराज, पदभार संभाला

जिले के विकास को लेकर उपायुक्त ने गिनायीं अपनी प्राथमिकताएं

By DEEPESH KUMAR | May 28, 2025 10:45 PM

: जिले के विकास को लेकर उपायुक्त ने गिनायीं अपनी प्राथमिकताएं कोडरमा बाजार. जिले के 25वें उपायुक्त के रूप में निवर्तमान डीडीसी ऋतुराज ने बुधवार को पदभार संभाला. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त मेघा भारद्वाज से पदभार लिया. पदभार ग्रहण के उपरांत कोडरमा के नये उपायुक्त ऋतुराज ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि जिस जिले में मैंने डीडीसी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, उसी जिले में उपायुक्त के रूप में नयी पारी शुरुआत करने का अवसर प्राप्त हुआ. इसके लिये मैं राज्य सरकार, अपने माता पिता, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिलेवासियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला मेरे लिए नया नहीं है, डीडीसी रहते हमने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता पूर्वक धरातल पर उतारने का काम किया. उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना रहेगी. आमजन अपनी समस्याओं को लेकर बेझिझक आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सुविधा मिले, इसके लिये हरसंभव प्रयास किया जायेगा. अधूरी योजनाओं को तेजी से पूर्ण करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि रहेगा. जिले के खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे, ताकि जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके. कोडरमा को कृषि के क्षेत्र में एक नयी पहचान दिलाने के लिए उन्नत खेती को बढ़ावा दिया जायेगा. स्वरोजगार के लिए कार्य किया जायेगा, ताकि यहां के लोगों को पलायन नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि निवर्तमान उपायुक्त, शिक्षा विभाग, जिले के शिक्षकों और पदाधिकारियों के सामूहिक प्रयास से इस वर्ष की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में कोडरमा पूरे राज्य में अव्वल बनने का गौरव प्राप्त किया है. इस उपलब्धि को बरकरार रखते हुए अन्य एकेडमिक और प्रतियोगी परीक्षाओं में कोडरमा का रिजल्ट बेहतर हो, इसके लिये तमाम कदम उठाये जायेंगे. मौके पर निवर्तमान उपायुक्त मेघा भारद्वाज के अलावा अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पूर्णेंदू सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है