ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को कुचला, मौत
ट्रैक्टर में स्टोन चिप्स लोड था, जो डोमचांच से मसमोहना की ओर जा रहा था.
मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना बाराडीह में ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ मृतक की पहचान 35 वर्षीय सहदेव दास के रूप में की गयी है़ जानकारी के अनुसार, उक्त ट्रैक्टर में स्टोन चिप्स लोड था, जो डोमचांच से मसमोहना की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाराडीह के समीप साइकिल सवार सहदेव दास को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी़
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल
कोडरमा बाजार. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को सड़क हादसे में दो महिलाएं घायल हो गयीं. होली फैमिली हॉस्पिटल के समीप बाइक से गिर कर झुमरी तिलैया निवासी 22 वर्षीया सोनम कुमारी (पति पवन रजक) घायल हो गयी. बताया जाता है कि उक्त महिला अपने पति के साथ बाइक से झुमरी तिलैया से कोडरमा आ रही थी. इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. दूसरी घटना चंदवारा थाना क्षेत्र के केटीपीएस बांझेडीह रोड पर हुई. बताया गया कि बाइक पर सवार महिला बांझेडीह की ओर से आ रही थी. इसी दौरान बाइक होकर पलट गयी, जिससे 45 वर्षीया महिला ढाब थाम निवासी कलवा देवी (पति सरयू पासवान) घायल हो गयी. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
