चंदवारा में कुआं में मिला बुजुर्ग का शव

शव की पहचान करौंजिया (मदनगुंडी) निवासी 60 वर्षीय हरेंद्र पासी के रूप में की गयी है.

By DEEPESH KUMAR | May 28, 2025 10:33 PM

: कुएं के समीप ताड़ी बेचते थे हरेंद्र पासी चंदवारा. थाना क्षेत्र के करौंजिया पंचायत के महुडोरीया स्थित खेल मैदान के किनारे बने कुआं से बुधवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ़ शव की पहचान करौंजिया (मदनगुंडी) निवासी 60 वर्षीय हरेंद्र पासी (पिता स्व बंधन पासी) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, हरेंद्र मंगलवार से ही अपने घर से लापता थे़ उनके परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी थी, परंतु कुछ पता नहीं चल पाया़ बुधवार को जब गांव के कुछ लड़के घटनास्थल वाले कुएं पर नहाने गये, तब उन लोगों ने शव को उक्त कुएं में देखा़ इसके बाद उन्होंने गांव के लोगों को इसकी सूचना दी़ सूचना पर चंदवारा थाना के एएसआई दिलीप मंडल, त्रिवेणी, बासुकी दल बल के साथ पहुंचे. शव को कुआं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया़ पुलिस ने घटनास्थल के पास से टॉर्च और गमछा भी बरामद किया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, हरेंद्र पासी कुएं के बगल में ही ताड़ी (खजूर के पेड़ से निकलने वाला रस) बेचने का काम किया करता था़ स्थानीय लोगोंं के अनुसार, जहां वे ताड़ी बेचते थे, वहां मधुमक्खी का छत्ता है़ ऐसे में आशंका है कि मधुमक्खियों ने उन पर हमला किया होगा. मधुमक्खियों के हमले से बचने की कोशिश में वे कुएं मे गिर गये होंगे, जहां उनकी मौत हो गयी होगी. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि पूर्व में भ मधुमक्खियों के हमले से बचने के चक्कर में दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इधर, समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है