सीटू और किसान सभा ने सदर अस्पताल में किया प्रदर्शन

सदर अस्पताल कोडरमा में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी का आरोप

By DEEPESH KUMAR | April 28, 2025 11:11 PM

: सदर अस्पताल कोडरमा में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी का आरोप कोडरमा. सदर अस्पताल कोडरमा में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए एवं मरीजों को होने वाली परेशानियों के खिलाफ और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर सीटू और किसान सभा ने सोमवार को प्रदर्शन किया. सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष मांगों से संबंधित पोस्टर हाथों में लेकर नारेबाजी की गयी. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ऑक्सीजन प्लांट रहते हुए बाहर से ऑक्सीजन खरीदी की जांच करने, मेन्यू के आधार पर मरीजों को भोजन देने, आयुष्मान में सहिया को प्रोत्साहन राशि भुगतान करने, आउटसोर्सिंग कर्मियों का शोषण बंद करने, सभी कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने आदि को लेकर आवाज बुलंद की़ स्वास्थ्य मंत्री के सदर अस्पताल में आगमन से पूर्व किये गये प्रदर्शन के दौरान झारखंड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कोडरमा दौरे पर हैं, सदर अस्पताल में कुव्यवस्था पर उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं. सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि यहां आउटसोर्सिंग कर्मियों का शोषण जारी है,आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनका इलाज में अनदेखी की जाती है. मौके पर रमेश प्रजापति, महेंद्र तुरी, फेकुलाल विद्यार्थी, वासुदेव साव, शैलेन्द्र कुमार, बाबूलाल साव, अजय कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है