कोडरमा के आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से बुझ गया घर का इकलौता चिराग, पसरा मातम, रांची-पटना रोड जाम

कोडरमा के पूर्णानगर आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से घर का इकलौता चिराग बुझ गया. इस हादसे से गांव में मातम पसर गया है. आक्रोशित लोगों ने रांची-पटना रोड जाम कर दिया.

By Guru Swarup Mishra | May 21, 2024 4:44 PM

कोडरमा, विकास: झारखंड के कोडरमा जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के पूर्णानगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोलू कुमार (8 वर्ष) पिता दिनेश दास के रूप में की गयी है. हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत से नाराज ग्रामीणों ने लापरवाही के लिए सेविका व सहायिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंचीं डीएसडब्ल्यूओ शिप्रा सिन्हा ने कहा कि जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मृत बच्चे के शव के साथ पंजाब होटल के समीप रांची-पटना मुख्य मार्ग को लोगों ने जाम कर दिया. वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

आंगनबाड़ी केंद्र के गेट में दौड़ा करंट
जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र के गेट के पास से बिजली का तार गया हुआ है. तार कटा रहने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र के गेट में करंट आ गया. इसकी चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी. हालांकि घटना के बाद आनन-फानन में बच्चे को सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
कोडरमा की इस घटना के बाद शव को आंगनबाड़ी केंद्र के पास रखकर ग्रामीण कार्रवाई की मांग करने लगे. लोगों का आरोप था कि सेविका व सहायिका की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई है.

इकलौता पुत्र था गोलू
दिनेश दास की पांच बेटियां हैं और इकलौता बेटा गोलू था. परिजनों का कहना है कि पूर्व में भी ऐसी घटना घटी चुकी है. इसके बाद भी सजगता नहीं बरती गयी. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की मां को सेविका बनाया जाए. हादसे में मौत के बाद घर का इकलौता चिराग बुझ गया.

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ शिप्रा सिन्हा, कोडरमा बीडीओ सुमन गुप्ता व अन्य भी पहुंचे और मामले की जांच की. डीएसडब्ल्यूओ ने बताया कि जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर सेविका व सहायिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: कोडरमा में बड़ा सड़क हादसा, कंटेनर ने टेंपो को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत

Next Article

Exit mobile version